ठेन्ही में एक दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट का आयोजन आज
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। धमतरी जिले के मेचका थाना अंतर्गत 08.12.2024 को ग्रामीण स्तरीय 01 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन स्थल ग्राम ठेनही टेनिस बाल क्रिकेट का आयोजक थाना प्रभारी मेचका राधेश्याम बंजारे सहित समस्त स्टाफ इस आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर चुके हैं, वहीं थाना प्रभारी मेचका राधेश्याम बंजारे ने चैनल इंडिया को बताया की यह आयोजन इस खेल के माध्यम से आम जनता और ग्रामीणों और पुलिस विभाग के अच्छी सोच व एक दुसरे के प्रति समान व्यवहार और सामंजस्य बनाये रखने का प्रतीक है ।