"देवी दाई मंदिर" में भक्तों के नाम से प्रज्वलित की जा रही अखंड ज्योति
Devi Dai Temple
देवी दाई मंदिर में माथा टेकने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
जांजगीर-चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय जांजगीर के पुरानी बस्ती स्थित जांजगीर की की कुल देवी सक्ति पीठ माँ देवी दाई मंदिर मे क्वार नवरात्र मे पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। भक्तो का यहाँ रेला लगा रहता है प्रथम दिवस अभिजीत मुहूर्त मे घट स्थापना के साथ 9 दिवसीय विशेष पूजन एवं माँ देवी दाई का श्रृंगार किया जाता है। इस वर्ष माँ देवी दाई मदिर में अखंड ज्योति प्रज्वालित किया गया है जो की नगर के सभी भक्तो के नाम से जलाया गया है। इस नवरात्र माँ देवी दाई मंदिर में 485 तेल ज्योति 63 घृत ज्योति एवं 31 सामूहिक मनोकामना दीप ज्योति प्रज्वालित किया गया है।
आगामी 29 सितम्बर को भव्य महाआरती के साथ ही 30 सितम्बर दुर्गा अष्ट्मी माँ देवी दाई मंदिर मे मनाया जायेगा। कार्यक्रम में अंतिम पड़ाव एक अक्टूबर को हवन कुँवारी भोज के साथ भव्य ज्वारा विसर्जन जुलुस कहरा पारा से माँ देवी दाई मंदिर तक निकली जाएगी एवं भीमा तालाब में विसर्जन के साथ ही क्वार नवरात्र का विसर्जन किया जायेगा कुल मिलाकर पुरानी बस्ती जांजगीर पुरे 9 दिन भक्तिमय माहौल देखा जा सकता है। यहाँ यह बताना लाजमि होगा कि नवरात्रि पर प्रत्येक दिन माँ देवी दाई की अलग-अलग पोषाक धारण करवाया जाता हैं और प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रसाद व अलग-अलग रंगोली भी बनाया जाता हैं।

admin 

















