अनुशासन ही रोसेयो की पहचान है : वाय के तिवारी
स्वयंसेवको को बैच एवं डायरी प्रदान किया गया
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
चांपा/सुखरीकला। अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक मनोज सिन्हा जिला संगठक वायके तिवारी के निर्देशन तथा प्राचार्य बीएल चौधरी के संरक्षण मे राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला मे रासेयो स्वयंसेवको के द्वारा विभिन्न गतिविधियो के माध्यम से 56 वां रासेयो दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे रासेयो जिला संगठक वायके तिवारी तथा आरके राठौर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी व एमआर राज सहायक कार्यक्रम अधिकारी के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रासेयो स्वयंसेवक सेवको को एनएसएस बैच एवं डायरी प्रदान किया गया। स्वयंसेवक खोमंत मन्नेवार, रघुबीर सिंह कंवर ने प्रेरणा गीत जय जगत जय जगत गीत की तथा आर्यन टंडन तथा पियुष द्वारा एनएसएस के जयकारा नारा लगाकर प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम मे मुख्य आतिथ्य के रूप मे तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रत्येक स्वयंसेवको को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और सिखाया जाता है। अनुशासन ही रासेयो की पहचान है। एनएसएस की गतिविधि से छात्र छात्राओ मे व्यक्तित्व विकास के साथ समाज सेवा का बहुमुखी आयाम प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम मे तिवारी जी को रासेयो ईकाई द्वारा मोमेंटो से सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे व्याख्यातागण केएस कंवर, एएल डहरिया,डीएल कंवर, एल एन सोनकर, श्रीमति एम अवस्थी, श्रीमति अनिता साहू, श्रीमति ज्योति सोनी, श्रीमति रंजना पाण्डेय, पुरुषोत्तम कंवर, एसके कर्ष, भृत्य रघुनाथ बरेठ, पुनीतराम खाण्डे, नान बाई प्रधान, बुधराम यादव सहित एनएसएस के स्वयंसेवक, पंचायत के पंचगण, सहित सभी छात्र छात्राओ का सहयोग सराहनीय रहा।

admin 

















