खोखरा पंचायत में स्वच्छता शपथ : सरपंच प्रतिनिधि अजय राठौर के नेतृत्व में लिया गया संकल्प
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
खोखरा। ग्राम पंचायत खोखरा में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने हेतु ग्राम पंचायत भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य नेतृत्वकर्ता सरपंच प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता अजय राठौर रहे, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सचिव सहित गाँव के गणमान्य नागरिक मस्तराम थवाईत, मस्तूराम, संदीप राठौर, उपसरपंच राजेश राठौर, लाल राठौर (पत्रकार) के साथ पंचायत कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
अजय राठौर ने कहा कि – “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि यह जीवनशैली है। यदि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे, तो खोखरा पंचायत स्वच्छ और आदर्श पंचायत बन सकती है।”
ग्रामवासियों ने भी संकल्प लिया कि गाँव की गलियों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखेंगे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।

admin 

















