चेम्बर ने रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ और गुरूनानक चौक व्यापारी संघ के नए पदाधिकारियों को किया सम्मान
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि सोमवार 25 नवम्बर को शाम 4.00 बजे चेम्बर कार्यालय, चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में दी। रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि.,रायपुर एवं गुरूनानक चैक व्यापारी संघ, रायपुर के नये पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर से संबद्ध दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि.,रायपुर एवं गुरूनानक चौक व्यापारी संघ, रायपुर के पूर्व पदाधिकारियों के कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात् संघ के सदस्यों द्वारा वर्तमान कार्यकाल के लिये नये पदाधिकारियों का चयन कर दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि.,रायपुर अध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से सरल मोदी एवं गुरूनानक चौक व्यापारी संघ, रायपुर से अध्यक्ष महेश जेठानी एवं सचिव पद पर विजय शादीजा को निर्विरोध चुना गया।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी सहित अन्य चेम्बर पदाधिकारियों ने दी। रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि.,रायपुर के वर्तमान अध्यक्ष श्री सरल मोदी एवं गुरूनानक चैक व्यापारी संघ, रायपुर के वर्तमान अध्यक्ष महेश जेठानी एवं उनकी टीम को पुष्पगुच्छ, शाॅल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दी।