समुद्र में बढ़ गई है अब "भारतीय नौसेना" की ताकत, बेड़े में शामिल हुआ "न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात"
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना की ताकत अब और जबरदस्त इजाफा होने जा रहा है। जी हां! उसी कड़ी में देश की दूसरी न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात नौसेना में शामिल की गई है। इस सबमरीन से 3500 किलोमीटर की रेंज वाली सबमरीन लॉन्च बैलेस्टिक मिसाइल K-4 का सफल परिक्षण हुआ है। इसे बंगाल की खाड़ी में विशाखापत्तनम के पास से लॉन्च किया गया। परीक्षण में ये मिसाइल अपनी सभी तय मानकों पर खरी उतरी। हालांकि इस लॉन्च की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
फिलहाल सबमरीन से दागे जाने वाली मिसाइलों में शार्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल K-15 मौजूद है जो कि आईएनएस अरिंहत में लगी है। इसकी रेंज 750 किलोमीटर है। दूसरी मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल K-4 है जिसकी रेंज 3500 किलोमीटर है। इसके अलावा डीआरडीओ इंटर कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल K-5 पर काम कर रही है. इसकी रेंज 5000 किलोमीटर से ज्यादा होगी।