भारत- साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर में वन डे मुकाबला, टिकट 18 से मिलेगी

भारत- साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर में वन डे मुकाबला, टिकट 18 से मिलेगी

कीमत 800 से 20 हजार तक,रायपुर में अंतरराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट

रायपुर (चैनल इंडिया)। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वन डे मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस मुकाबले में अब सिर्फ 18 दिन बचे हैं मैच के टिकटों की बिक्री 18 नवंबर से ऑनलाइन शुरू होगी। इस बार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने दर्शकों को राहत देते हुए टिकट दरों में कमी की है।
खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए टिकट की कीमत 700 से 800 रुपए के बीच रखी गई है, जबकि पिछली बार यह लगभग 1000 रुपए तक थी। अन्य दर्शकों के लिए लोवर और अपर सीट के टिकट 1500 से 2000 के बीच शुरू होंगे जबकि पवेलियन और कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट 20 हजार रुपए तक जा सकते हैं।
विशेष टिकट लेने वालों को पिछली बार की तरह इस बार भी कॉर्मप्लमेंट्री फूड की सुविधा दी जाएगी। पिछले मैच में ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद फिजिकल टिकट लेने के लिए दर्शकों को लंबी लाइन में लगना पड़ा था। इस बार ऐसी परेशानी न हो, इसके लिए टिकट वितरण की नई और सुगम व्यवस्था तैयार की जा रही है, जिससे लोग आसानी से टिकट खरीदकर मैच का आनंद ले सकें। वनडे मैच को लेकर स्टेडियम में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस बार डीआरएस और लाइव स्कोर देखने के लिए आधुनिक एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे दर्शक और खिलाड़ी दोनों ही हर पल की जानकारी साफ़ तौर पर देख सकें।

टूटी हुई कुर्सियां बदली जाएंगी, रंगरोगन भी होगा

इस बार छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम को दर्शकों और खिलाडिय़ों के लिए अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाने की दिशा में कई सुधार कर रहा है। टूटी हुई कुर्सियां बदली जाएंगी और सफाई का काम भी शुरू होगा। बारिश के कारण गंदी हुई सीटों की सफाई सोमवार से शुरू होगी। पिछले साल करीब 7500 कुर्सियां बदली गई थीं, इस बार भी कुछ सीटों की मरम्मत और बदलाव होगा।