पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं को चुनाव के लिए किया प्रेरित, विपक्ष को बताया 'लठबंधन'

पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं को चुनाव के लिए किया प्रेरित, विपक्ष को बताया 'लठबंधन'

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए बिहार के युवा कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन नहीं, बल्कि 'लठबंधन' है। उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया।

पीएम ने कहा, "बिहार के मेरे युवा साथियों, आपको भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। आज बहीखातों की पूजा का भी पवित्र दिन है।" उन्होंने आगे बताया कि देश में 'जीएसटी बचत उत्सव' चल रहा है, जिसमें बिहार के युवाओं ने बाइक और स्कूटी पर जीएसटी छूट का जमकर फायदा उठाया है।

मोदी ने कहा कि त्योहारों की इस रौनक के बीच छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं, और साथ ही बिहार में लोकतंत्र का महापर्व यानी विधानसभा चुनाव भी चल रहा है। उन्होंने इसे बिहार की समृद्धि का नया अध्याय लिखने वाला चुनाव बताया। पीएम ने युवाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, "बिहार के नौजवानों की इस चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि हर बूथ पर युवाओं को एकजुट करें और बुजुर्गों को बुलाकर उनके अनुभव साझा करने का कार्यक्रम आयोजित करें, ताकि नई पीढ़ी को पुराने अनुभवों की जानकारी मिले।"

इस संवाद में पीएम ने युवाओं से बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की।