राजधानी रायपुर में फिर शर्मनाक वारदात, शराब पिलाकर गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने एक्शन लेकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पीड़िता ने 26 नवम्बर को थाना मुजगहन आकर रिपोर्ट कराई थी। पीड़िता के साथ 25 नवम्बर की रात्रि को तीन लोगों ने दुष्कर्म किया था।
सूचना मिलने पर घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने प्रकरण के अज्ञात आरोपियो के संबंध में पतासाजी के लिस एएसपी कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन, थाना प्रभारी मुजगहन आशीष सिंह एंव क्राइम ब्रांच रायपुर को निर्देशित किया था। घटना के संबंध में तत्परता से पतासाजी करते हुए प्रेमलाल साहू,राजू साहू, धनेश्वर उर्फ राधे निषाद निवासी कांदुल थाना मुजगहन को तत्काल गिरफ्तार किया गया।
घटना के संबंध में जांच पर पता चला कि 25 नबम्बर की शाम 5:30 बजे पीड़ित को फंसाया गया। आरोपी प्रेमलाल साहू के साथ पीडिता की पूर्व में उसके मित्र के माध्यम से जान पहचान होने पर उसके मोबाइल से फोन करके पीडिता को फोन करके अपने घर बुलाया गया था। पीडिता अपने मोपेड से आरोपी के बुलाए पते पर जाने के लिए निकली थी। पीडिता द्वारा अपने गाडी को एक दूसरे जगह रखकर तीनों आरोपियों के साथ उनके आटो में बैठकर उनके द्वारा बताये गये जगह पर पहुंची। जहां पर तीनों आरोपियो एवं पीडिता ने एक साथ शराब का सेवन किया। तीनों आरोपी द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। घटना पर थाना मुजगहन में तत्काल अपराध धारा 70 बी.एन.एस कायमी कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के आरोपी
1 राजू उर्फ राजीव साहू उम्र 21 साल
2 प्रेमलाल साहू उम्र 29 साल
3 धनेश्वर निषाद उम्र 33 साल तीनों ग्राम कांदुल थाना मुजगहन के रहने वाले है।