श्रवण सिंह बने सर्वसम्मति से राजपूत समाज की धड़कन, दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष का ताज

श्रवण सिंह बने सर्वसम्मति से राजपूत समाज की धड़कन, दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष का ताज

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
जांजगीर-चांपा। राजपूत समाज के प्रति समर्पण और सेवा भाव का नतीजा है कि ठाकुर श्रवण सिंह को दूसरी बार सर्वसम्मति से निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया। प्रांतीय राजपूत क्षत्रिय समाज सेवा समिति के शपथ ग्रहण समारोह में यह घोषणा होते ही पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और माहौल उल्लासमय हो गया।

शपथ ग्रहण समारोह जांजगीर के प्रांतीय कार्यालय टीएस प्लाजा में हुआ, जहाँ जिलेभर के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में श्रवण सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष देशोकुमार सिंह ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि “श्रवण सिंह का पुनः निर्विरोध चुना जाना यह साबित करता है कि वे समाज के दिलों में बसते हैं और उनकी लोकप्रियता किसी पहचान की मोहताज नहीं है।”

इस अवसर पर सैकड़ों प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने श्रवण सिंह का फूल-मालाओं व तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।