जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के अहाता विहीन स्कूलों मेें अहाता निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने प्रमुख रूप से विकासखंड नवागढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला पेण्ड्री (नवागढ़), शासकीय प्राथमिक शाला हीरागढ़ (टूरी) शासकीय प्राथमिक शाला हाथीटिकरा, शासकीय हाईस्कूल रोगदा, शासकीय हाईस्कूल बोड़सरा, शासकीय प्राथमिक शाला पाली, शासकीय प्राथमिक शाला हरसागर पारा खोखरा, शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा, शासकीय प्राथमिक शाला विजयापारा पुटपुरा, शासकीय पूर्व माघ्यमिक शाला किरीत, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चैराभाठा, शहीद रामकुमार कश्यप उच्चतर माध्यमिक शाला महंत, शासकीय हाईस्कूल धाराशिव (खो) तथा बलौदा विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल पिसौद, शासकीय प्राथमिक शाला मड़वा , शासकीय नवीन प्राथमिक शाला कुर्मीपारा जर्वे में अहाता निर्माण कराने की मांग की है।
उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री से शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने, सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर नये स्कूल प्रारंभ करने, स्कूलों की सघन माॅनिटरिंग के लिए अकादमिक व्यवस्था को दुरूस्त करने, प्रदेश मंे शीघ्र शिक्षकों की भर्ती करने तथा शिक्षकों की पदोन्न्ति, वेतन-भत्तों इत्यादि का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। शिक्षामंत्री के द्वारा विधायक कश्यप द्वारा सौंपे गये मांग पत्र पर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है।