“Alokik Divine Energy” द्वारा छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान समारोह में दिव्यांगों और कलाकारों का हुआ भव्य सम्मान

“Alokik Divine Energy” द्वारा छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान समारोह में दिव्यांगों और कलाकारों का हुआ भव्य सम्मान

रायपुर। राजधानी रायपुर के होटल ग्रैंड अर्जुन में “छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान समारोह 2025” का आयोजन भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर Alokik Divine Energy के तत्वावधान में समाज के प्रेरणास्रोत *विकलांग पुरुषों, महिलाओं और दृष्टिबाधित बच्चों सहित कई पत्रकारों एवं कलाकारों* को कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मोहन सुंदरानी, वरिष्ठ निर्देशक उत्तम तिवारी, और क्राइम पेट्रोल के चर्चित बॉलीवुड अभिनेता हरीश अग्रवाल, इन अतिथियों ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं अब राष्ट्रीय मंचों* पर अपनी पहचान बना रही हैं, और इस तरह के आयोजन उन्हें और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।”

समारोह में छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के कई लोकप्रिय कलाकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया। इस अवसर पर गंगा सागर पंडा, आकाश सोनी, काजल सोनबेर, आस्था शर्मा, किरण चौहान, ऋचा पाठक, विशाल महार, अंशु चौबे, लक्ष्य टारगेट और एस.पी. जगने जैसे कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन “ममता ब्यूटी एकेडमी एंड सैलून” की ममता पटेल एवं “स्टार स्टूडियो” के कमल सारथी द्वारा किया गया। आयोजन में मॉडलिंग, फैशन और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मंच पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलाकारों, अतिथियों और सम्मानित प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि - “छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति और फिल्म उद्योग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।”

समापन अवसर पर सभी को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समारोह में हर्ष और उत्साह का वातावरण बना रहा तथा छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के गौरव को एक नया आयाम मिला।