मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्राम पंचायत दुगोली के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्राम पंचायत दुगोली के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
जगदलपुर। ग्राम पंचायत दुगोली के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं को लेकर सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और दंतेवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि दुगोली के ग्राम पंचायत में सीसी सड़क, वृद्धा पेंशन, राशन, बिजली,पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है, सड़क नहीं होने की वजह से स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गई है। इन सभी मांगों को लेकर ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर से मुलाकात की। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, अब देखना होगा कि इन ग्रामीणों की समस्या का निदान कब तक हो पाता है।