85 वर्षों से भरोसेमंद अनोपचंद भंसाली ज्वेलर्स : सुरेश भंसाली
सोने-चांदी की कीमत बढऩे के साथ बाजार में भी बढी रौनक
रायपुर (चैनल इंडिया)। सदर बाजार सिटी कोतवाली स्थित मे.अनोपचंद भंसाली ज्वेलर्स के संचालक सुरेश भंसाली ने चैनल इंडिया से खास चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले 85 साल से ग्राहकों का भरोसा हम पर बना हुआ है। सोने के भाव में उछाल आया है। सोने का भाव वर्तमान में 80,000 है,जो आगे 100000 तक पहुंचने की पूरी संभावना है। इसी तरह चांदी का भाव वर्तमान में 96500 प्रति किलो है। चांदी भी सवा से डेढ़ लाख रुपए किलो पहुंचने की संभावना है। सोने-चांदी का भाव बढऩे के साथ ही रायपुर सराफा बाजार में काफी रौनक है।
सुरेश भंसाली ने कहा कि अभी करवा चौथ का त्योहार और आगे पुष्य नक्षत्र और धनतेरस व दीपावली है। फिर आगे शादी- विवाह का सीजन चालू हो जाएगा। सभी सराफा व्यापारियों को इस त्यौहारी सीजन से काफी उम्मीदें हैं। पिछले साल से भी काफी अच्छा व्यापार इस बार होने की संभावना है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली ने कहा कि अभी त्यौहारी सीजन में प्रशासन व पुलिस प्रशासन से काफी सहयोग प्राप्त होता है। हम लगातार संपर्क में रहते हैं। होमगार्ड भी हमें मिलते हैं, जो यातायात की व्यवस्था को संभालने के साथ ही सुरक्षा भी प्रदान करते हैं।
सुरेश भंसाली ने कहा कि सराफा बाजार दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत आता है और अभी वर्तमान में उपचुनाव होना है जिसके लिए आचार संहिता भी लागू हो गई है। हमारी प्रशासन से मांग है कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए ग्राहकों को रियायत दी जाए ताकि ग्राहक निर्भीक होकर हमारे संस्थानों में आ सके।
सुरेश भंसाली ने कहा कि गत दिनों में केंद्रीय बजट में जो छूट प्राप्त हुई थी तब सराफा बाजार में काफी रौनक हुई थी। लोग बढ़चढ़ कर खरीदारी करने आगे आए थे। वर्तमान में सोने चांदी के दर में काफी इजाफा हुआ है जो कीमत छूट के समय 71000 हो गई थी आज वह 80000 पर पहुंच गई है। इसी तरह चांदी में भी अच्छा इजाफा हुआ है। मैं ग्राहकों से यही कहना चाहूंगा कि सोना और चांदी हर भाव में सस्ता ही है। जब ग्राहकों के पास बजट हो जेवर लेते रहें,खूब सोना खरीदें, खूब सोना पहने, सोना बहुत शुभ होता है।