दंतेवाड़ा जिले में शांतिपूर्वक हुई आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, 1907 परीक्षार्थी हुए शामिल

दंतेवाड़ा जिले में शांतिपूर्वक हुई आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, 1907 परीक्षार्थी हुए शामिल

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट

दंतेवाड़ा। जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें  कुल 2425 अभ्यर्थियों में से  1907 परीक्षार्थियों ने भाग लिया तथा 518 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुई।
परीक्षा संचालन हेतु छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी 14 नए दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया। इन निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, गोपनीयता, परीक्षा सामग्रियों का सुरक्षित परिवहन एवं निष्पक्ष निगरानी जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। सभी केंद्रों में जेमर, उड़नदस्ता दल एवं मेडिकल सुविधा जैसी व्यवस्थाएं की गई थीं।
परीक्षा व्यवस्था की निगरानी एवं समन्वय के लिए संयुक्त कलेक्टर बीआर ध्रुव को नोडल अधिकारी एवं  आरके.बर्मन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुलिस नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं का समयबद्ध रूप से निरीक्षण एवं पालन सुनिश्चित किया।

परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या असुविधा की सूचना नहीं मिली, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक व्यवस्था बेहद प्रभावी रही। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस बल की तैनाती के साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास कड़ी व्यवस्था भी प्रभावी रही। जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के लिए जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, शिक्षा विभाग एवं संबंधित अधिकारियों की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही। परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने भी प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।