LIVE : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ शुरू, सदन में रखे जाएंगे पांच विधेयक
रायपुर। आज 16 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। सदन में आज पांच विधेयक रखे जाएंगे। दिसंबर का सत्र ऐतिहासिक सत्र के रूप में जाना जाएगा क्योंकि 24 साल की यात्रा अब अपने 25वे वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। राज्य के रजत जयंती वर्ष की शुरुआत की यह पहली बैठक है। विधानसभा में सबसे पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने घोषण की कि आज सत्र में पांच विधेयक पेश किए जाएंगे जिसमें से एक द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि रजत जयंती वर्ष में साल भर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्कूली छात्रों के लिए शुक्रवार, शनिवार को भी विधानसभा को खोला जाएगा। वहीं अगला शीतकालीन सत्र नए विधानसभा में होगा तथा बजट सत्र में राष्ट्रपति को बुलाने की योजना है।