जैविक दंतेवाड़ा महोत्सव में शामिल हुए विधायक चेतराम आटामी

जैविक दंतेवाड़ा महोत्सव में शामिल हुए विधायक चेतराम आटामी

दंतेवाड़ा से भूषण सेठिया की रिपोर्ट

दंतेवाड़ा। गीदम के जाऊंगा ऑडिटोरियम में दो दिवसीय जैविक दंतेवाड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दूर दराज के किसान समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचे और महोत्सव का के बारे में जानकारी ली। आपको बता दें कि शासन की योजनाओं के तहत यहां किसानों को ट्रैक्टर और किसान के उपयोग में लाया जाने वाली कृषि यंत्र का वितरण किया गया। आज विधायक दंतेवाड़ा चेतराम आटामी भी पहुंचे महोत्सव में, जहां जिला प्रशासन ने उनका स्वागत किया है।