जनवरी 2025 से ATM से झटपट निकालें PF का पैसा: EPFO की क्रांतिकारी पहल

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जनवरी 2025 से सदस्यों को ATM के जरिए PF राशि निकालने की सुविधा देगा। श्रम सचिव सुमित्रा दावर ने बताया कि EPFO 3.0 के तहत उन्नत IT सिस्टम लागू हो रहा है, जिससे ATM कार्ड के जरिए 1 लाख रुपये तक की तुरंत निकासी संभव होगी।
यह सुविधा क्लेम सेटलमेंट को तेज करेगी और UPI से बैलेंस चेक व ट्रांसफर को आसान बनाएगी। गिग वर्कर्स सहित 7 करोड़ से अधिक EPFO सदस्यों को इमरजेंसी में बड़ी राहत मिलेगी।