एबीसी स्कूल में आयोजित की गई रंगोली, ड्राइंग व क्ले आर्ट प्रतियोगिता
रायपुर। भारतवर्ष व हिन्दू धर्म का सबसे प्रसिद्ध धार्मिक त्यौहार दीपावली के पावन अवसर पर एबीसी स्कूल सारागांव में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।जिसमें नर्सरी से कक्षा पीपी 2 के बच्चों के लिए दिया मेकिंग,कक्षा 1 से 2 के लिए क्ले आर्ट,कक्षा 3 से 5 के लिए दिया मेकिंग व ड्राइंग व कक्षा 6से 10 वी के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी कक्षा के विद्यार्थियों को अपनी अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिला । छोटे बच्चों ने क्ले आर्ट से अपनी पूर्वानुमान को मूर्ति के रूप में उकेरा।जिसमें भगवान शिव,हनुमान,फल,फूल व पशु,पक्षियों का आकार दिया। दिया मेकिंग में विद्यार्थियों द्वारा दिया को रंग बिरंगी रंगों से और आकर्षक दिखने वाले स्टोन से सजाकर प्रदर्शनी में रखा। रंगोली प्रतियोगिता में बनाई गई रंगोली में विद्यार्थियों द्वारा अयोध्या के राम मंदिर को दिखाने का प्रयास किया।
जो कि बहुत ही आकर्षक था। अन्य रंगोली भी बहुत ही सुंदर था। इस पूरे गतिविधियों को अवलोकन करने के लिए एबीसी स्कूल के SMC अध्यक्ष श्रीमती पिंकी साहू, उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश साहू, स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य श्रीमती मोनिका वर्मा, एबीसी स्कूल के डायरेक्टर, सीईओ व प्राचार्य ने किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने बच्चों की कलाकारी को देखकर कहा कि बच्चों की छुपी प्रतिभा को इस प्रकार की गतिविधियों से ही उनकी रुचि क्षेत्र के बारे में जानकार उस क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित कर सकते हैं। अंत में सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक,छात्र, छात्राओं के साथ स्कूल के अन्य स्टॉप मौजूद थे।

admin 

















