विमान की आपात लैंडिंग, आसमान में ही एक्टिव हो गई थी रैम एयर टरबाइन

विमान की आपात लैंडिंग, आसमान में ही एक्टिव हो गई थी रैम एयर टरबाइन

अमृतसर। एयर इंडिया की अमृतसर से बर्मिंघम जा रही फ्लाइट AI117 की आपात लैंडिंग से हड़कंप मच गया। आपात लैंडिंग ब्रिटेन के ग्राउंड में हुई। विमान की आपातकालीन रैम एयर टरबाइन लैंडिंग से ठीक पहले अपने आप सक्रिय हो गई थी। तत्काल विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री व क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। 

एयर इंडिया के अनुसार शनिवार को अंतिम एप्रोच के दौरान RAT सिस्टम अपने आप सक्रिय हो गया। फ्लाइट AI117 के संचालन दल ने बर्मिंघम पहुंचने से ठीक पहले RAT के डिप्लॉयमेंट को नोटिस किया। सभी विद्युत और हाइड्रोलिक मानक सामान्य पाए गए और विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की। कंपनी ने बताया कि विमान को तकनीकी जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और वापसी उड़ान AI114 (बर्मिंघम से दिल्ली) रद्द कर दी गई है। प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।