रायपुर में गिरफ्तार नक्सली पति-पत्नी अफसरों के बंगले में कर चुके हैं काम

रायपुर में गिरफ्तार नक्सली पति-पत्नी अफसरों के बंगले में कर चुके हैं काम

रायपुर। थाना डीडी नगर इलाके के चंगोराभाठा में एक घर से नक्सली पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया। अर्बन नक्सलियों ने इलाज के बहाने एक महीने पहले ही किराए पर घर लिया था। आरोपी रायपुर के अलग-अलग इलाकों में लंबे वक्त से रह रहे थे।  आरोपी ने कई बड़े अफसर के घर ड्राइवर और गार्ड की नौकरी भी की है। पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। वहीं महिला को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। जिस मकान से दोनों पकड़े गए हैं  यहां 1 महीने पहले ही शिफ्ट हुए थे। मकान मालिक को कमला कुरसम ने अपना फर्जी आधार कार्ड दिया था। रायपुर पुलिस को इंटेलिजेंस के माध्यम से सूचना मिली थी। गिरफ्तार नक्सल पति-पत्नी जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28) और कमला कुरसम (27) साल है। दोनों मूल रूप से बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वर्तमान में यह डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके में रह रहे थे। साल 2017-18 में नक्सली संगठन में एक्टिव हुए।  शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि जग्गू उर्फ रमेश कई बड़े अधिकारियों के घर पर गार्ड और ड्राइवर की नौकरी कर चुका है।