जीत से मात्र 7 विकेट दूर टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया हार का खतरा

जीत से मात्र 7 विकेट दूर टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया हार का खतरा

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है। तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का बड़ा टारगेट दिया है। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट सिर्फ 12 रन पर ही गिर चुके हैं। अब भारत की चौथे दिन कोशिश ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑलआउट करते हुए जीत दर्ज करने पर होगी।

पर्थ टेस्ट में आज चौथे दिन का खेल खेला जाएगा। टीम इंडिया की कोशिश पहले ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने की होगी ताकि सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की जा सके।