रायपुर में हुई थी लूट की वारदात,हिस्ट्रीशीटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। लूट की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाना देवेन्द्र नगर में धारा 115(2), 296, 309, 324(4), 351(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
प्रार्थी ढालेन्द्र कुमार साहू ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 7 नवम्बर को रात्रि करीब 12.10 बजे वह अपनी हाइवा वाहन में रेती भरकर रायपुर पंडरी के पास दुर्गा नगर में खाली करने के लिये आया था, जहां पर तीन लड़के थे, जो किसी बात को लेकर प्रार्थी एवं उसके कन्डेक्टर को अश्लील गाली गलौज करने लगे तथा वाहन अंदर प्रवेश कर वाहन का चाबी निकाल कर प्रार्थी और उसके कन्डेक्टर के साथ मारपीट कर ट्रक में रखें हथौड़ी से दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुये केबिन में रखें नगदी रकम एवं मोबाईल फोन को लूट कर भाग गए।
पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पहचान नंदन राय उर्फ नंदा, सुजल विभार उर्फ सोनू एवं हर्षित ताण्डी के रूप में करते हुए आरोपियों की पतासाजी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 3,200 रुपए, हाइवा वाहन की चाबी तथा हथौड़ी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
आरोपी नंदन राय उर्फ नंदा थाना सिविल लाइन का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक एक्ट एवं मारपीट के लगभग आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी
*1. नंदन राय उर्फ नंदा उम्र 40 साल निवासी पंडरी गांधी नगर थाना सिविल लाइन रायपुर
*2. सुजल विभार उर्फ सोनू उम्र 20 साल निवासी बेहरा कालोनी झण्डा चौक थाना सिविल लाइन रायपुर
*3. हर्षित ताण्डी उम्र 20 साल निवासी दुर्गा नगर कपड़ा मार्केट थाना देवेन्द्र नगर रायपुर

admin 








