लाल किले के पास मिली रायपुर नंबर की संदिग्ध कार : दिल्ली धमाके का छत्तीसगढ़ कनेक्शन

लाल किले के पास मिली रायपुर नंबर की संदिग्ध कार : दिल्ली धमाके का छत्तीसगढ़ कनेक्शन
रायपुर/ नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए भीषण कार धमाके ने पूरे देश को दहला दिया है। इस विस्फोट में अब तक 11 लोगों की मौत और कई के घायल होने की पुष्टि हुई है। जांच में बड़ा खुलासा हुआ है—धमाके में इस्तेमाल हुई कार का छत्तीसगढ़ कनेक्शन सामने आया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट एक आई-20 कार में हुआ था, जबकि घटनास्थल के पास रायपुर रजिस्ट्रेशन वाली एक मारुति फ्रॉन्क्स कार भी क्षतिग्रस्त हालत में मिली है। यह कार रायपुर के स्काई ऑटोमोबाइल से खरीदी गई थी, और इसके मालिक बालोद जिले के सिरी गांव निवासी प्रशांत बघेल बताए जा रहे हैं। रिकॉर्ड में दर्ज मोबाइल नंबर रायपुर निवासी अभिषेक साहू का है। बताया जा रहा है कि कार प्रशांत के छोटे भाई दिल्ली में सेल्फ ड्राइव सर्विस के रूप में चला रहे थे।
इस बीच दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इसे संभावित फिदायीन हमले के रूप में चिन्हित किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाके में शामिल आई-20 कार पुलवामा निवासी तारिक ने खरीदी थी, जिसमें कथित आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद सवार था। फिलहाल एनआईए, एसआईटी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मौके पर जांच में जुटी हैं। इस हादसे के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस भी अलर्ट पर है और रायपुर स्थित वाहन स्वामियों के दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी गई है। राजधानी और सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी है।