लाल किला ब्लास्ट केस की जांच के बीच अल-फलाह यूनिवर्सिटी की AIU सदस्यता निलंबित

लाल किला ब्लास्ट केस की जांच के बीच अल-फलाह यूनिवर्सिटी की AIU सदस्यता निलंबित

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच लगातार तेज हो रही है और इसी क्रम में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। Association of Indian Universities (AIU) ने विश्वविद्यालय की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। AIU ने कहा कि यूनिवर्सिटी “गुड स्टैंडिंग में नहीं” है और अब वह AIU का नाम या लोगो किसी भी आधिकारिक या प्रचार सामग्री में उपयोग नहीं कर सकेगी।

यह कार्रवाई तब हुई जब ब्लास्ट केस में यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ डॉक्टरों और कर्मचारियों के नाम जांच के दायरे में आए। इसी के साथ NAAC ने भी यूनिवर्सिटी को शो-कॉज नोटिस जारी किया है, क्योंकि उसने वेबसाइट पर ऐसी मान्यता का दावा किया था जो जांच में अमान्य पाई गई।

जांच एजेंसियां अब यह भी खंगाल रही हैं कि ब्लास्ट मॉड्यूल और यूनिवर्सिटी के बीच क्या कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लिंक मौजूद था।