आखिरकार ग्वालियर में पकड़ा गया वीरेंद्र सिंह तोमर,सड़क के रास्ते रायपुर ला रही पुलिस
रायपुर। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह तोमर को आखिरकार रायपुर पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया है। सड़क के रास्ते रायपुर लाया जा रहा है। फिलहाल भाई रोहित तोमर फरार है जिसकी तलाश में टीम लग गई है। रायपुर पहुंचने पर जल्द खुलासा पुलिस करेगी।
वीरेंद्र उर्फ रूबी तोमर बीते 151 दिन से पुलिस को चकमा देकर घूम रहा था। पांच महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने रोहित तोमर के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर के बाद से रोहित फरार हो गया था। पुलिस रोहित की तलाश में जुटी हुई है।
रोहित के फरार होने के बाद भाई वीरेंद्र तोमर भी गायब हो गया था। पुलिस ने वीरेंद्र सिंह तोमर के घर की तलाशी ली तो उसके घर में अवैध हथियार पुलिस को मिला था। पुलिस ने वीरेंद्र सिंह के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

admin 












