मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफ़र किया गया है।

घटना मोतीपुर नगर परिषद के वार्ड 13 में गेना साह के घर में हुई। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है।

डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने घटना और मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित परिवार को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा रही है