महुआ का मुकाबला गरमाया : पिछड़ते नजर आए तेज प्रताप यादव

Tej Pratap Yadav

महुआ का मुकाबला गरमाया : पिछड़ते नजर आए तेज प्रताप यादव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महुआ सीट इस बार काफी चर्चा में है, लेकिन शुरुआती रुझानों ने तेज प्रताप यादव के लिए निराशाजनक तस्वीर पेश की है। ताज़ा गिनती के अनुसार जन शक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं। शुरुआती दौर की गिनती में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के संजय कुमार सिंह ने बढ़त बना ली है, जबकि तेज प्रताप चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं।

कुछ रिपोर्टों के मुताबिक तेज प्रताप यादव एक चरण में 13,000 से अधिक वोटों से पीछे देखे गए, हालांकि वोटों का यह अंतर लगातार बदल रहा है क्योंकि आधिकारिक परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं। रुझानों से साफ है कि मतगणना के शुरुआती चरणों में तेज प्रताप का प्रदर्शन अपेक्षा से काफी कमजोर रहा है।

महुआ सीट पर मुकाबला इस बार कई दलों के उम्मीदवारों के बीच कड़ा दिख रहा है। वोटों की गिनती जारी है और अंतिम परिणाम ही तय करेंगे कि यह सीट किसके खाते में जाती है। फिलहाल मतदाताओं और राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें इस हाई-प्रोफाइल सीट के अंतिम नतीजों पर टिकी हुई हैं।