ऑनलाइन बेटिंग ऐप प्रमोशन केस में विजय देवरकोंडा से CID की पूछताछ

ऑनलाइन बेटिंग ऐप प्रमोशन केस में विजय देवरकोंडा से CID की पूछताछ

नई दिल्ली। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा से मंगलवार को तेलंगाना CID (क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) ने पूछताछ की। यह कार्रवाई ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के प्रमोशन से जुड़े मामले में की गई।

सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने विजय से उन ब्रांड्स और कॉन्ट्रैक्ट्स के बारे में सवाल किए जिनसे उन्होंने हाल में प्रचार किया था। अभिनेता ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी बेटिंग ऐप का नहीं, बल्कि केवल एक गेमिंग ऐप का प्रमोशन किया था। विजय ने दोहराया कि “गेमिंग और बेटिंग ऐप्स में फर्क है, मैंने सिर्फ मनोरंजन के लिए बने गेमिंग प्लेटफॉर्म को एंडोर्स किया था।”

तेलंगाना सरकार ने हाल में अवैध ऑनलाइन बेटिंग गतिविधियों पर सख्ती बढ़ाते हुए कई सेलिब्रिटीज़, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और ऐप प्रमोटर्स के खिलाफ जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि इन ऐप्स के ज़रिए युवाओं को “आसान पैसे” का लालच दिया जा रहा था, जिससे कई लोग आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव का शिकार हुए।

CID अधिकारियों ने कहा कि जांच जारी है और ज़रूरत पड़ने पर अन्य कलाकारों और प्रमोटरों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।