मलेशिया में शुरू हुई भारत की UPI सेवा, डिजिटल इंडिया को मिली नई अंतरराष्ट्रीय सफलता

UPI service launched in Malaysia

मलेशिया में शुरू हुई भारत की UPI सेवा, डिजिटल इंडिया को मिली नई अंतरराष्ट्रीय सफलता

नई दिल्ली। भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने एक और बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनआईपीएल (NIPL) ने मलेशिया में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।

इस साझेदारी के तहत भारतीय यात्री अब मलेशिया में भी अपने UPI ऐप्स (जैसे PhonePe, Paytm, BHIM आदि) के जरिए सीधे स्थानीय व्यापारियों को भुगतान कर सकेंगे। यह सुविधा NPCI International Payments Limited (NIPL) और
Razorpay Curlec के सहयोग से शुरू की गई है।

एनआईपीएल के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य भारतीय यात्रियों को कैशलेस और कार्ड-लेस भुगतान का आसान विकल्प देना है, साथ ही भारतीय डिजिटल पेमेंट सिस्टम को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है।

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मलेशिया UPI को अपनाने वाला 9वां देश बना है, लेकिन NPCI या भारत सरकार की तरफ से इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल यह सेवा मुख्य रूप से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है, ताकि वे मलेशिया में UPI-आधारित भुगतान कर सकें।

इस लॉन्च के साथ भारत की डिजिटल पेमेंट तकनीक का दायरा दक्षिण-पूर्व एशिया तक विस्तार कर गया है जो ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता का एक और प्रमाण है।