घर में रेड मारकर पुलिस ने जब्त की अवैध शराब,आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। थाना खरोरा पुलिस ने घर में रेड मारकर अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 105 पौवा देशी मदिरा मशाला शोले शराब मात्रा 18.900 वल्क लीटर जब्त की गई। शराब 105 पौवा की कीमत 10,500 रुपए एवं ब्रिकी रकम 600 रुपए जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
गिरफ्तार आरोपी आत्मा राम घृतलहरे उम्र 52 साल निवासी पचरी वार्ड क्रमांक 8 सतनाम चौक थाना खरोरा जिला रायपुर है। 11 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई। आरोपी आत्मा राम घृतलहरे के घर की तलाशी ली गई। एक सफेद रंग की बोरी में सीढ़ी के नीचे में सामान भरा मिला। जांच करने पर बोरी मे 105 पौवा शराब, प्रत्येक पौवा में 180 ML भरी थी। शराब रखने व बिक्री करने का नोटिस दिया गया लेकिन कोई कागजात नहीं होना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

admin 








