1 साल पूरे होने पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू का महिलाओं ने किया सम्मान

1 साल पूरे होने पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू का महिलाओं ने किया सम्मान

रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर नगर निगम जोन 09 के वार्ड क्रमांक-51 व जोन-10 के वार्ड-55 में सामुदायिक भवन व आंगनबाडी भवन सहित 38 लाख 27 हजार 847 रूपये राशि के विभिन्न नये विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

     

    रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक-09,10 के तहत विभिन्न स्थानों में पहुँचकर पूर्व विधायक नंदकुमार साहू,हरीओम साहू,मण्डल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर,पार्षद रवि ध्रुव एवं पंकु यादव,रामलाल साहू,रविंद्र चौहान,हेमलाल,राजकुमार राठी, संजय यादव,शानो पंका,जितेन्द्र नाग,ममता मरकाम, संदीप सोनी, पोषण निषाद, कामता भारती, कुमार हरपाल, भीमवंत निषाद, विष्णु व्यवहार,भोला साहू, अनिता निषाद, नंदनी साहू, चन्द्रिका साहू, महेंद्र युके, ओंकार साहू, पुनीत पाल, प्रेम नीलमकर, कैलाश प्रधान, डोमन साहू, जितेन्द्र गोलछा, सोमनाथ साहू, जगदीश आहूजा, जोन 09 आयुक्त संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता पदमाकर श्रीवास, उप अभियंता निर्वित्त परमार,जोन 10 आयुक्त राकेश शर्मा, कार्यापालन अभियंता दिनेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति के मध्य 02 स्थानों पर 38 लाख 27 हजार 847 रूपये की स्वीकृति लागत से विविध विकास कार्यों का श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए कार्यारंभ कर नागरिकों को शानदार सौगात दी।

     

 

नगर निगम जोन-09 द्वारा विद्याचरण शुक्ल वार्ड-51 में 18 लाख 77 हजार 847 रूपये,जोन-10 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड-55 में 19 लाख 50 हजार रूपए लागत से नये विकास कार्यों का शुभारंभ किया।