बिहार चुनाव में बड़ा ऐलान, काराकाट से निर्दलीय लडेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घोषणा की कि वे काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। यह ऐलान पवन सिंह के चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद आया है, जिससे सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
ज्योति सिंह ने पोस्ट में कहा, "काराकाट की जनता के प्यार और समर्थन से प्रेरित होकर मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी। हम सब मिलकर विकास की नई राह बनाएंगे।" गौरतलब है कि पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट से निर्दलीय लड़ा था, लेकिन भाकपा-माले के राजा राम सिंह से हार गए थे। ज्योति सिंह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय रही हैं और जनसंपर्क अभियान चला चुकी हैं।
हालांकि, पवन सिंह और ज्योति के बीच पारिवारिक विवाद की खबरें भी सामने आ रही हैं, फिर भी ज्योति ने चुनावी कमान संभाल ली है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे जन सुराज जैसे दलों से टिकट की कोशिश कर चुकी थीं, लेकिन अब निर्दलीय रास्ता चुना। यह मुकाबला सास-बहू के बीच भी हो सकता है, क्योंकि पवन सिंह की मां भी इसी सीट पर दावेदारी कर रही हैं। बिहार चुनाव में यह नया ट्विस्ट सियासत को और रोचक बना देगा।

admin 

















