संवाद से संभावना तक कार्यक्रम में शामिल हुए ओडिशा राज्य के प्रतिनिधि

संवाद से संभावना तक कार्यक्रम में शामिल हुए ओडिशा राज्य के प्रतिनिधि

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट 
जगदलपुर। बस्तर ओलम्पिक 2024 कार्यक्रम की कड़ी में ओडिसा राज्य के प्रतिनिधियों और बस्तर के युवाओं के मध्य शासकीय गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड में ष्संवाद से संभावना तकष् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ओडिशा राज्य से 11 आत्मसमर्पित प्रतिनिधियों का दल सम्मिलित हुआ। उनके द्वारा युवाओं को अपने अनुभव साझा किए गए, उनके द्वारा नक्सलवाद की राह छोड़कर मुख्यधारा में वापसी और आज के जीवन में आए परिवर्तन के बारे में युवाओं को बताया गया और हमेशा अपने अध्ययन ध्यान देने तथा माता-पिता का नाम रोशन करने का संदेश दिया गया। प्रतिनिधियों द्वारा ओड़िया भाषा में अपने अनुभव साझा किए गए, जिसका हिंदी अनुवाद कृषि महाविद्यालय की प्रथम वर्ष को छात्रा इप्शिता ने किया। इसी कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह से प्रतिनिधियों से सवाल किए गए, उनसे उनके मुख्य धारा में लौटने के बाद के अनुभव, उनके संगठन में रहते हुए जीवन और दिनचर्या, आय के स्रोत, वापसी की प्रेरणा आदि के बारे में बहुत से प्रश्न किए गए।