शादी के बंधन में बंधी ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, सामने आई शादी समारोह की खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली। खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शादी के पवित्र बंधन में बंधकर अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर ली है। 23 दिसंबर यानि आज उदयपुर में आयोजित इस भव्य समारोह में सिंधु ने वेंकट दत्ता के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत सात फेरे लिए। इस खास मौके पर दोनों ने पारंपरिक पोशाकें पहनीं, जिससे उनकी जोड़ी और भी आकर्षक लग रही थी।
शादी में केवल परिवार के करीबी सदस्य और कुछ विशेष मेहमान उपस्थित रहे, जिससे समारोह बेहद निजी और व्यक्तिगत रहा। शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें कपल की खुशी और प्यार साफ झलकता है।
इस समारोह में केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए। उन्होंने शादी में उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। मंत्री ने इस खास पल की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर साझा करते हुए लिखा, “कल (रविवार) शाम उदयपुर में हमारी बैडमिंटन चैंपियन और ओलंपियन पीवी सिंधु तथा वेंकट दत्ता साईं के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई। नवविवाहित जोड़े को उनके नए जीवन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद।”
सिंधु और वेंकट अब हैदराबाद में रिसेप्शन आयोजित करेंगे, जहां उनके मित्र और अन्य करीबी लोग इस खुशी के अवसर का हिस्सा बनेंगे। शादी के इस विशेष आयोजन ने न केवल परिवार बल्कि पूरे देश में प्रशंसकों के बीच उत्साह भर दिया है।