संसद में 'धक्का-मुक्की' से माहौल हुआ गरम, बीजेपी सांसद ने 'राहुल गांधी' पर लगाया धक्का देकर गिराने का आरोप

संसद में 'धक्का-मुक्की' से माहौल हुआ गरम, बीजेपी सांसद ने 'राहुल गांधी' पर लगाया धक्का देकर गिराने का आरोप

नई दिल्ली। आज गुरुवार को संसद में धक्का-मुक्की से माहौल गरमा गया है। दरअसल, बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन्हें को धक्का देकर गिरा दिया। हालांकि, राहुल ने अपनी सफाई में कह रहे है कि, 'हम लोगों को अंदर जाने से रोका गया और वहां धक्का-मुक्की की गई।'

राहुल गांधी ने आगे सफाई में कहा कि, 'हम लोग मकर द्वार से संसद के अंदर जा रहे थे। वहां बीजेपी के लोग खड़े थे और अंदर जाने से रोक रहे थे। मौके पर धक्का मुक्की होने लगी और लोग गिर गए। आपके कैमरे में सब कैद हुआ है, यहां खरगे जी के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। हालांकि, हमें धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता है। ये लोग संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं और अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।'

उधर, बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो सांसद आकर मुझ पर गिर गया, जिससे मेरे सिर में चोट आई है। सारंगी को अस्पताल ले जाया गया है। बीजेपी के नेता उन्हें देखने और हाल-चाल लेने पहुंचे हैं।