कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए प्रधानमंत्री मोदी, पीएम का यह 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली। कुवैत ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा है। बता दें कि, यह सम्मान कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड ऑर्डर है, जो मित्रता और सहयोग के प्रतीक के तौर पर राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी नेताओं को दिया जाता है।इससे पहले यह सम्मान अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विश्व नेताओं को प्रदान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान भारत और कुवैत के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाई देने और वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख के लिए दिया गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी का 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है, जो उनकी प्रभावी नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।