ब्रेकिंग : थाना अरनपुर क्षेत्र से आईईडी ब्लास्ट के 3 आरोपी माओवादी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा से भूषण सेठिया की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। हाल ही में थाना अरनपुर क्षेत्र से खबर रही की आईईडी ब्लास्ट के आरोपी 03 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं. पकडे गए एक आरोपी कोवासी देवा (डीएकेएमएस अध्यक्ष) पर 01 लाख रू का ईनाम घोषित है। कहा जा रहा है कि अरनपुर क्षेत्र के नहाड़ी, एवं मुलेर की ओर निकले जवानों ने उन्हें गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार यह डीआरजी, बस्तर फ़ाईटर्स, सीएएफ तथा थाना अरनपुर की संयुक्त कार्यवाही है।
पकड़े गए माओवादीयो ने 3 किग्रा का 1 नग कमाण्ड आईईडी व 1 नग लगभग 3 किग्रा का प्रेशर आईईडी लगाना बताया। पकड़े गये नक्सली पाण्डू मुचाकी के एक बाजारू प्लास्टिक थैला में 01 नग पावर बैटरी, कोवासी देवा के कब्जे से एक प्लास्टिक थैला में बम फटाखा 04 नग, इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर 03 नग वायर लगा हुआ और जोगा कवासी के कब्जे से 01 नग लोहे का सब्बल बरामद किया गया।
गिरफ्तार नक्सलियों के नाम
01. पाण्डू मुचाकी पिता (सीएनएम सदस्य)
02. कोवासी देवा डीएकेएमएस अध्यक्ष)-01 लाख ईनामी एवं
03.जोगा कवासी (डीएकेएमएस उपाध्यक्ष) है।