बड़ी खबर : नक्सल मामलों को लेकर NIA द्वारा बीजापुर में बड़ी छापेमारी
बीजापुर। हाल ही में एक खबर आ रही है कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल मामलों को लेकर छापेमारी की है है। आज सुबह 5 बजे से ही NIA की टीम जिले के चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में NIA द्वारा बीजापुर के भैरमगढ़, आवापल्ली, तररेम और अन्य इलाकों में रेड की कार्रवाई जारी है। इससे पहले, NIA ने पालनार इलाके में दबिश देकर नक्सल सामग्री की बरामदगी की थी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। NIA के इस अभियान से नक्सल गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इलाके में सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है।