माओवादियों से शांति वार्ता

माओवादियों से शांति वार्ता

माओवादियों से शांतिवार्ता की पहल को निकला आत्मसमर्पित पुलिस जवान

दंतेवाड़ा से भूषण सेठिया की रिपोर्ट

बस्तर। खबर आ रहे है कि एक जवान खुद को जिम्मेदार मानते हुए पहुंचा अबूझमाड़ के जंगल में पहुँच गया है। दरअसल यह जवान आत्मसमर्पण के बाद फोर्स में शामिल हुआ है। बताया जा रहा है कि जवान नारायणपुर जिले से जुड़ने वाली अबूझमाड़ की सीमा में दाखिल हुआ है। कई दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक जवान की कोई जानकारी नहीं मिल रही है। जवान ने जाने से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने कहा कि - 'नक्सलियों से शांतिवार्ता की पहल करने जा रहा हूं, नक्सलवाद खत्म हो न हो पर हिंसा खत्म होनी चाहिए।' सूत्र बता रहे कि जवान अभी माओवादियों के कब्जे में है। कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही जवान की रिहाई की कोशिश करेगी।