जिले की मितानिन अनिश्चितकालीन धरने पर
दुर्गा मंडप दंतेवाड़ा में एकत्र हुए मितानिनों ने रखी तीन मांगें
दंतेवाड़ा से भूषण सेठिया की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। जिले की मितानिन अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई हैं। हड़ताल में मुख्यतः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविलियन, एसएचआरसी के साथ काम नहीं करने के अलावा किसी भी अन्य ऐसी सम्बंधित एनजीओ के साथ काम नहीं करने के साथ मोदी सरकार के गारंटी क्रमांक 18में उल्लेखित मितानिनों के वेतन में पचास प्रतिशत तक बढ़ाने का भूला वादा भी याद दिलाने पूरे प्रदेश में 13 तारीख से काम -कलम बंद, 16से अनिश्चिकालीन धरना-प्रदर्शन में बैठ गई हैं।
जब तक हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। बहरहाल, मितानिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में मैदान में काम करने वाली बेहद महत्वपूर्ण कड़ी होती हैं लिहाजा इनके आंदोलन का खासकर ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य सेवा पर खराब असर पड़ेगा।