Breaking news : फिर नक्सलियों की कायराना करतूत आई सामने, अपने ही साथी सामनाथ कश्यप की कर दी निर्मम हत्या
दंतेवाड़ा से भूषण सेठिया की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्रांतर्गत गुफा गांव में फिर एक बार नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आ रही है। दरअसल, नक्सलियों ने अपने ही साथी जनताना सरकार अध्यक्ष सामनाथ कश्यप की निर्मम तरीके से की हत्या कर दी है। फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सली लगभग 12 से 15 की संख्या में पहुंच कर सामनाथ कश्यप की गला घोटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके। बताया जा रहा है कि नक्सल दवाब के चलते परिजन पीएम तक नहीं करा पाए।