यह ऑलराउंडर बनेगा अब RCB का नया कप्तान, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

यह ऑलराउंडर बनेगा अब RCB का नया कप्तान, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है। आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। हालांकि, कुछ ऐसी टीमें भी हैं, जिन्होंने अब तक आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान का एलान नहीं किया है। इसमें आईपीएल की सबसे चर्चित टीम आरसीबी (RCB) भी शामिल है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विराट कोहली आईपीएल 2025 में एक बार फिर कप्तानी संभालेंगे। हालांकि, फिर रिपोर्ट आई कि आरसीबी की कमान रजत पाटीदार को मिलेगी, लेकिन अब कप्तान को लेकर एकदम नया अपडेट सामने आया है।

आरसीबी के कप्तान को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। ताजा रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या आरसीबी के नए कप्तान होंगे। हालांकि, इस बार भी फ्रेंचाइजी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं किया है। इस रिपोर्ट के आमने के बाद यह साफ है कि क्रुणाल पांड्या भी कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी पर भरोसा करती है।