नगरीय निकाय चुनाव, वार्डों के आरक्षण का हुआ निर्धारण
सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट
सूरजपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए गुरुवार 19 दिसंबर को सूरजपुर कलेक्ट्रेट सभागार में वार्डों का आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। कलेक्टर एस.जयवर्धन की मौजूदगी में सूरजपुर नगर पालिका परिषद सहित 4 नगर पंचायतों के लिए वार्डों का आरक्षण किया गया। नगर पंचायत के रूप में जरही, बिश्रामपुर, प्रतापपुर, भटगांव शामिल थे। इस अवसर पर लॉटरी के माध्यम से आरक्षण का कार्य पूरा किया गया है। आरक्षण की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सभी नियमों का पालन करते हुए पूर्ण किया गया है। नगर पालिका परिषद सूरजपुर के 18 वार्ड, नगर पंचायत भटगांव के 15 वार्ड, नगर पंचायत प्रतापपुर के 15 वार्ड, नगर पंचायत जरही के 15 वार्ड व नगर पंचायत बिश्रामपुर के 15 वार्डो के लिए क्रमवार आरक्षण का निर्धारण किया गया।
सूरजपुर नगर पालिका के वार्डो की आरक्षण सूची।
वार्ड क्रमांक 01: अजजा महिला ।
वार्ड क्रमांक 02: पिछड़ा वर्ग मुक्त ।
वार्ड क्रमांक 03:-अनारक्षित मुक्त ।
वार्ड क्रमांक 04:-पिछड़ा वर्ग मुक्त ।
वार्ड क्रमांक 05:-अनारक्षित मुक्त ।
वार्ड क्रमांक 06:-अनारक्षित मुक्त ।
वार्ड क्रमांक 07:-पिछड़ा वर्ग मुक्त ।
वार्ड क्रमांक 08:-अनारक्षित मुक्त ।
वार्ड क्रमांक 09:- अजजा मुक्त।
वार्ड क्रमांक 10:- अजजा मुक्त ।
वार्ड क्रमांक 11:- अनारक्षित महिला।
वार्ड क्रमांक 12: अनारक्षित महिला ।
वार्ड क्रमांक 13:-पिछड़ा वर्ग महिला ।
वार्ड क्रमांक 14:-अनारक्षित मुक्त।
वार्ड क्रमांक 15:- अनारक्षित महिला।
वार्ड क्रमांक 16:-अनारक्षित मुक्त ।
वार्ड क्रमांक 17:-पिछड़ा वर्ग महिला ।
वार्ड क्रमांक 18:- अजा मुक्त ।