भारत में खुलने जा रहा TESLA का पहला शोरूम, कंपनी ने शुरू की जमीन की तलाश

भारत में खुलने जा रहा TESLA का पहला शोरूम, कंपनी ने शुरू की जमीन की तलाश

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे रईस इंसान और बिजनेसमैन Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के इंडिया एंट्री को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो चुकी है। खा जा रहा है की इस बार कंपन प्लांट से उठकर सीधे डीलरशिप पे फोकस कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेस्ला भारत में इस साल के अंत तक अपना पहला डीलरशिप शुरू कर सकती है।

अलग-अलग सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, एलन मस्क की टेस्ला ने देश की राजधानी दिल्ली में शोरूम स्पेस की तलाश फिर से शुरू कर दी है। कंपनी के इस कदम को पहला संकेत माना जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि, कंपनी इस साल की शुरुआत में अपनी निवेश योजनाओं को रोक देने के बाद भारतीय बाजार में प्रवेश करने पर पुनर्विचार कर रही है।

बता दें कि, मस्क ने अप्रैल में कहा था कि वह अपनी एक यात्रा के दौरान भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। जहाँ वो संभावित रूप से भारत में 2-3 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश की घोषणा कर सकते थें। हालाँकि, ग्लोबल मार्केट में टेस्ला की बिक्री में आई गिरावट और 10% कर्मचारियों को बर्खास्तगी के बाद मस्क की ये यात्रा आखिरी समय में रद्द हो गई थी।

रायटर्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, Tesla अब भारत की राजधानी में अपने डीलरिशप की शुरुआत करने के लिए जगह तलाश रही है। इसके प्रोजेक्ट में टेस्ला भारत की डीएलएफ के साथ बातचीत भी कर रही है जो शुरुआती चरण में है। रिपोर्ट में तीसरे सूत्र के हवाले से कहा गया कि, यह निश्चित नहीं है कि भारत के सबसे बड़े प्रॉपर्टी डेवलपर के साथ टेस्ला की बातचीत किस नतीजे पर पहुंची है। संभव है कि टेस्ला कुछ अन्य दिग्गज कंपनियों से भी बातचीत करे। हालांकि इस मामले में न तो टेस्ला ने कोई जवाब दिया है और न ही DLF की तरफ से कोई प्रतिक्रिया मिली है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि, टेस्ला एक कंज्यूमर एक्सपीरिएंस सेंटर भी बनाने पर विचार कर रहा है। इसके लिए कंपनी 3,000 से 5,000 वर्ग फुट (280-465 वर्ग मीटर) जमीन की तलाश में है। इसके अलावा डिलीवरी और सर्विस सेंटर के लिए इससे तकरीबन 3 गुनी ज्यादा बड़ी जगह की तलाश भी जारी है। बताया जा रहा है कि, टेस्ला कई अलग-अलग लोकेशन का मुल्यांकन कर रही है। जिसमें साउथ दिल्ली स्थित डीएलएफ का एवेन्यू मॉल और गुरुग्राम स्थित साइबर हब शामिल है।