पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश द्वारा हुआ धीवर समाज कोसा के सामाजिक भवन के लिए भूमि पूजन
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। धीवर समाज कोसा की सामाजिक भवन की भूमि पूजन आज दिनांक 21/12/2024 को संत राम धीवर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों एवं मातृशक्ति द्वारा भगवान श्री रामचंद्र के तैलचित्र की फूलमाला पहना, चंदन गुलाल से टीका लगाकर पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत श्रीफल, शाल एवम पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। तत्पश्चात लोहर्सी रेंज अध्यक्ष अमृत लाल धीवर द्वारा स्वागत भाषण में सामाजिक स्थिति और समाज की दशा दिशा बदलने के संकल्प के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात राघवेन्द्र प्रताप सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष जांजगीर द्वारा लोहर्सी एवं मेउ में धीवर समाज के विकास हेतु दिए गए सामाजिक भवन की जानकारी देते हुए भविष्य में भी समाज के विकास में योगदान देने की आश्वासन दिए तत्पश्चात पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश द्वारा समाज विकास मे महिलाओ की बढ़ती हिस्सेदारी और जिम्मेदारी को याद दिलाते हुए ज्यादा से ज्यादा बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूकता करने और सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा साथ ही खुशी खुशी कोसा में सामाजिक भवन के लिए 10 लाख का फंड देने और पामगढ़ विधानसभा में हर प्रकार का संभव सहयोग करने का आश्वासन दिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमृतलाल धीवर ,परदेशी धीवर नवीन धीवर ,मनमोहन धीवर अनिल धीवर ,कन्हैया धीवर ग्राम कोसा से संतराम धीवर (भूतपूर्व सैनिक ) परस राम धीवर , विजय कांत धीवर ,कुंवर धीवर , रामखिलाव न धीवर ,सुनील धीवर ,गोविन्द धीवर , फिरतू राम धीवर, करन धीवर, हरप्रसाद धीवर, शिव कुमार धीवर ,लालाराम धीवर, राजकुमार धीवर अशोक धीवर, प्रदीप धीवर नरेंद्र धीवर एवं मातृशक्ति के रूप में धनबाई, पार्वती धीवर, कविता धीवर, सविता धीवर, शांति धीवर के साथ ही सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय बंधु एवं महिलाएं शामिल हुए।