रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

रायपुर। शनिवार को रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम हुआ। होटल हयात मैग्नेटो मॉल में हुए इस कार्यक्रम में विजय पटेल अध्यक्ष एवं बीके सिंह महामंत्री,एके त्रिपाठी कोषाध्यक्ष के साथ समस्त पदाधिकारियों ने शपथ ली। इस समारोह में मुख्य अतिथि पुरंदर मिश्रा विधायक उत्तर विधानसभा एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष महापौर मीनल चौबे, विशिष्ट अतिथि रायपुर शहर के सभापति सूर्यकांत राठौर एवं राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन कैट अमर परवानी, कैट छत्तीसगढ़ी इकाई के अध्यक्ष परमानंद जैन एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थैरानी उपस्थित थे।
संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता ने बताया कि नए अध्यक्ष का कार्यकाल 2 वर्ष का रहता है। इस संस्था को तकरीबन 18 साल पूर्ण हो चुके हैं।
कार्यक्रम में संरक्षक विक्रम सिंह देव, राजेश सचदेवा एवं विजय गिद्वानी,नारायण खेमका, दिनेश पटेल, महेश पटेल, बाबूराम मोदी, महेश वासवानी,ईश्वर पटेल,बसंत पटेल,पवन वाधवा, पहलाद साजिदा,बृज पटेल, कांति पटेल,विकास गुप्ता एवं अन्य लोग शामिल होकर पदभार ग्रहण जिए। समस्त कार्यक्रम में संस्था के मेंबरों ने बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।