लॉर्ड्स टेस्ट से पहले आग उगलते बुमराह, टीम इंडिया को सीरीज में बढ़त दिलाने को तैयार!

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला मुकाबला मेजबानों ने अपने नाम किया था, जबकि एजबेस्टन में धमाकेदार वापसी करते हुए शुभमन गिल एंड कंपनी ने ऐतिहासिक जीत के साथ बराबरी की। तीसरा मैच लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त लेने की इरादे से खेलने उतरेगी। इस मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़ा मैच विनर लौटेगा, जो दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं था। यह मैच विनर लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नेट सेशन में आग उगलता नजर आ रहा है। खतरनाक यॉर्कर फेंकने में माहिर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले नेट सेशन में घातक फॉर्म में दिखे। पहले टेस्ट में 43.4 ओवर गेंदबाजी करने के बाद बुमराह को बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था। दौरे से पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि बुमराह केवल तीन मैच खेलेंगे। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि कौन से तीन मुकाबले। दूसरे टेस्ट में आराम के बाद अब बुमराह लॉर्डस में अपनी आग उगलती गेंदों से इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटने को तैयार हैं।