कस्टम मिलिंग घोटाले में ईओडब्ल्यू ने कसा शिकंजा, अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर गिरफ्तार

कस्टम मिलिंग घोटाले में ईओडब्ल्यू ने कसा शिकंजा, अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो  ने 9 जुलाई को बड़ी कार्रवाई की है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और व्यवसायी अनवर ढेबर को विशेष अदालत में पेश कर गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपी पहले से ही शराब घोटाला मामले में जेल में बंद थे, लेकिन इस नए मामले में उनकी संलिप्तता की पुष्टि के बाद ईओडब्ल्यू ने प्रोडक्शन वारंट के तहत उन्हें कोर्ट में पेश किया। विशेष न्यायालय ने दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। ईओडब्ल्यू ने इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 11, 13(1)(क), 13(2) और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 384 (जबरन वसूली) और 409 (लोकसेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला कि अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर ने मिलकर चावल मिलर्स से करोड़ों रुपए की अवैध वसूली की सुनियोजित साजिश रची और इसे अंजाम दिया।