"ऑपरेशन उपहार": एक हेलमेट, एक जीवन – जांजगीर पुलिस का जीवन रक्षक अभियान

"ऑपरेशन उपहार": एक हेलमेट, एक जीवन – जांजगीर पुलिस का जीवन रक्षक अभियान

पुलिस और जनता के बीच मानवीय रिश्तों की मिसाल, सड़क सुरक्षा की दिशा में एक नई पहल
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
जांजगीर-चांपा। सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता के क्षेत्र में जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक और संवेदनशील कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के मार्गदर्शन में जिले में "ऑपरेशन उपहार" का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत मोटरसाइकिल चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरण करते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है।

अभियान का उद्देश्य: उपहार में सुरक्षा, जीवन भर की गारंटी
"ऑपरेशन उपहार" की संकल्पना यह है कि जन्मदिन, विवाह या अन्य अवसरों पर उपहार के रूप में हेलमेट देकर किसी की जिंदगी को सुरक्षित बनाया जाए। यह न सिर्फ एक प्रतीकात्मक उपहार है, बल्कि जीवन की रक्षा का सशक्त माध्यम भी है।

50 से अधिक बाइक चालकों को दिए गए हेलमेट
पुटपुरा चौक और अकलतरा चौक हाईवे रोड पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां यातायात पुलिस ने 50 मोटर साइकिल चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए। कार्यक्रम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार द्वारा किया गया।

जन-जागरूकता और मानवीय जुड़ाव की मिसाल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सिर्फ कानून पालन का अभियान नहीं, बल्कि मानव जीवन की रक्षा का अभियान है। उन्होंने कहा, "अगर हम अपने किसी प्रियजन को हेलमेट गिफ्ट करते हैं, तो हम उसे जीवन की सबसे कीमती चीज़ दे रहे हैं – सुरक्षा।"

स्थानीय एजेंसियों का सहयोग:
"ऑपरेशन उपहार" को आनंद हीरो एजेंसी, गट्टानी होंडा एजेंसी जांजगीर, बलौदा हीरो एजेंसी एवं होंडा भगवती एजेंसी अकलतरा ने स्वेच्छा से हेलमेट उपलब्ध कराकर समर्थन दिया। पुलिस ने इन हेलमेट्स को मानवता और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में वितरित किया।

पुलिस की अपील:
जांजगीर-चांपा पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, खुद सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा में भी भागीदार बनें।